यह हरियाली
प्रकृति से प्यार |
कितनी खूबसूरत है यह प्रकृतिजहां तक नजर जाती हैएक सुकून का फल मिलता हैजहां तक नजर जाती हैलेकिन यह खूबसूरती कब तकलोग विकास के नाम पर तबाही जो मचा रहे हैंखुले आसमान के नीचे खुद को महसूस करनाएक खुबसूरत एहसास हैयह खेत खलियान हमारे पूर्वजों के समय से हैहम इनमें बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बना रहे हैंहम इन खेतों में खेल कर बड़े हुए हैंअब बारी हमारी है इन्हें बचाने कीयह चारों तरफ हरियालीजहां तक नजर जाती है हमारीबहुत खूबसूरत पल है यहसमेंट लॉ इन को आंखों मेंन जाने फिर कब यह समय मिलेखुले आसमान के नीचे की हरियाली
ऐसे ही मनमोहक बहुत सारी कविताओं को पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े हुए रहे और हमारा वेबसाइट याद रखें