तुम भी नादान और हम भी नादान ।

तुम भी नादान और हम भी नादान ।



तुम भी नादान और हम भी नादान ।

यह नादानियां हम दोनों की । ।



तुम इतनी खूबसूरत ।

और मैं तुम्हारी खूबसूरती का दीवाना । ।



बातें करने को बहुत सारे दिन है हमारे ।

लेकिन तुम्हें देखें एक अरसा हो गया । ।



इन राहों की बातें मत किया करो  ।

न जाने कितने लोग भटक चुके हैं । ।



मोहब्बत है हम दोनों के बीच ।

इसकी  हद न होगी आखिरी कभी । ।



साथ सफर में चाहता हूं तुम्हें ।

मंजिलों की चाहत दोनों को है । ।



बस दो शब्द का दो तुम मुझे ।

हल्की सी धीमी आवाज में । ।



मौसम का क्या भरोसा ।

इस जमाने ने बहुत कुछ बदलते देखा है । ।



कभी हाथों में गुलाब ।

तो कभी हाथों में खंजर देखा है । ।



एक उलझन में पड़ा हूं मैं ।

सुलझाने का मौका तुम तो मुझे । ।



नीले आसमान के नीचे ।

तुम्हारे दुपट्टे की वह महक याद है । ।



जिंदगी कहां किसकी रहती है ।

जब तक है तुम्हारा साथ ही तो है । ।



आशिया बनाएंगे  हम मिलकर ।

कब तक इन तूफानों से डरते रहेंगे । ।



जब तक सांस चलेगी  ।

मोहब्बत तुमसे करते रहेंगे । ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Advertising

Below Post Advertising

Advertising

World Fresh Updates