मैं उपयोग में लाता हूं यह एंटीवायरस ।Quick Heal AntiVirus Pro - Complete Protection
अभी के समय में जो छोटे-छोटे बच्चे हैं जो टेक्निकल लाइन में काफी ज्यादा इंटरेस्ट रखते हैं वह और बड़े भी लोग जो टेक्निकल लाइन में खुद को खुद से बहुत ज्यादा समझ रखने वाले लोग हैकिंग का पढ़ाई करते हैं ऑनलाइन क्योंकि अब सारी पढ़ाई ऑनलाइन फ्री में होने लगी है सुरक्षा से रिलेटेड और हैकिंग से रिलेटेड आपको इंटरनेट पर सारी चीजें मौजूद हो जाए मिल जाती है ।
बहुत सारे लोग इसका दुरुपयोग करके हैकिंग की पढ़ाई सीख लेते हैं और दूसरों को नुकसान पहुंचाने के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं जैसे कि किसी का मोबाइल का डाटा निकालना उसको ब्लैकमेल करना गुमराह करना उससे पैसे आए इतना और रोड कॉल करना और ऐसे बहुत सारी चीजें हैं जो गैरकानूनी है गैरकानूनी मानी जाती है उन सारी चीजों को वह बहुत ही धड़ल्ले से करने लगे हैं क्योंकि अभी साइबर की दुनिया में सुरक्षा बहुत ही कम है लेकिन इन सारी चीजों से बचने के लिए हमें प्राइवेट कंपनियों का सहारा लेना पड़ता है क्योंकि सरकार हमारे लिए बस जागरुक कर सकती है और सुरक्षा के लिए हमें इतना कर सकती है लेकिन सरकार भी प्राइवेट कंपनियों का सहारा लेती है अपने बहुत बड़े-बड़े डाटा को सुरक्षित रखने के लिए एंटीवायरस जिसे कहा जाता है और यह अन्य अन्य कंपनियों की एंटीवायरस होती है क्योंकि जो कम जितना पैसा डोनेशन दे सकता है उसके अनुसार सरकार उसको उतना ऑर्डर देती है अर्थात कहने का मतलब यह है कि सरकार का हिस्सा होता है कि एक वह अपने सुरक्षा के लिए एंटीवायरस करती है और दूसरा कि इसमें भी काला बाजारू होता है सरकार के कुछ लोग इसमें गैरकानूनी तरीके से अपना पैसा बनाते हैं मैं आगे बात करता हूं एंटीवायरस के विषय में सरकार पर ज्यादा नहीं बोलना चाहिए क्योंकि सही चीज बोलने से सरकार को बुरा लग जाता है ।
हां तो हमारा कहने का मतलब यह है कि आप एंटीवायरस अगर उपयोग कर रहे हैं तो एक ऐसा विश्वसनीय कंपनी का उपयोग में लाएं जो आपको काफी ज्यादा सुरक्षित महसूस होने के लिए आपका आभार रहे क्योंकि अगर आप एंटीवायरस गलत सुनते हैं और एंटीवायरस की कंपनी गलत सुनते हैं तो आपका सारा डाटा गलत हाथों में जा सकता है और अभी के समय में पर्सनल डाटा लैपटॉप कंप्यूटर पर होता है आपका काम से जुड़ा हुआ आपके जमीन जाएगा से जुड़ा हुआ आपके बैंक पैसे से जुड़ा हुआ आपके पारिवारिक मामलों से जुड़ा हुआ ऐसे बहुत सारे डेटा जो आपके कंप्यूटर में होता है वह उसे अगर सुरक्षित रखना है तो आपको एंटीवायरस का उपयोग करना होगा मैं उपयोग में लाता हूं वह क्विक हील एंटीवायरस है क्योंकि मैं जब से वायरस के बारे में जानता हूं मैं इसी को उपयोग में लाता हूं आप चाहे तो इसको उपयोग में ला सकते हैं अन्यथा आपको जो सबसे सही लगे आपके मन से उसे आप उपयोग में ला सकते हैं ।
आज थोड़ा जल्दबाजी में लिख रहा हूं बहुत सारी शब्द अगर मिस्टेक होती है कोई अगर वर्ड गलत हो जाता है तो थोड़ा ध्यान दीजिएगा और उसके लिए माफी चाहता हूं आप उसे सुधार कर पढ़ें क्योंकि आज थोड़ा लिखने में मुझे बहुत ही ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इसलिए आप सभी का धन्यवाद ।
Quick Heal AntiVirus Pro - Complete Protection
अपना अनुभव लोगों तक पहुंचाना चाहिए यह मेरा खुद का अनुभव है और मैं अभी जिस लैपटॉप से यह सारी काम कर रहा हूं उस पर भी क्यों खेल का एंटीवायरस लगा हुआ है मैं उसका स्क्रीनशॉट भी शेयर कर सकता हूं लेकिन उसको ऐड करने के बाद पेज का जो साइज है वह काफी ज्यादा पढ़ा हो जाएगा जिसके वजह से मैं शेयर नहीं कर सकता हूं मैंने जो सीडी से इंस्टॉल किया है उस सीडी को अपने बेड पर रख करके उसका फोटो डाला है उस एंटीवायरस का आप भी इस एंटीवायरस को उपयोग में ला सकते हैं यह सालों और कई सालों के अनुसार पैसे लेती है यह कंपनी और यह कंपनी में काफी अच्छी और काफी जानी-मानी कंपनी है और बहुत ही ज्यादा पॉपुलर कंपनी है धन्यवाद आप सभी का इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आप जरूर से जरूर अपने सुरक्षित रखें अपने डाटा को अपने कंप्यूटर लैपटॉप इत्यादि टेक्निकल चीजों को क्योंकि आप सुरक्षित रहेंगे तो ही हमारा पोस्ट पढ़ पाएंगे और अपने परिवार के साथ खुश रह पाएंगे क्योंकि बहुत सारे लोग सुसाइड कर लेते हैं पर्सनल डाटा लीक हो जाने की वजह से क्योंकि वह एंटीवायरस का उपयोग नहीं करते हैं धन्यवाद आप सभी का ।Quick Heal AntiVirus Pro - Complete Protection