हम आपको बताएंगे कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली 10 एंटीवायरस के बारे में ,

हम आपको बताएंगे कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली पांच एंटीवायरस के बारे में जो आपके कंप्यूटर मोबाइल स्मार्ट वॉच और बहुत सारे ऐसे डिजिटल चीजों को अच्छी तरीके से रख सकता है हैकरों से बचा कर के इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं एंटीवायरस के बारे में ।

म आपको बताएंगे कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली पांच एंटीवायरस के बारे में ,

बात यहां पर यह है कि अगर हम एंटीवायरस का उपयोग नहीं करते हैं तो फिर क्या होता है तो जवाब यह है कि अगर हम एंटीवायरस का उपयोग नहीं करते हैं तो हमारा मोबाइल कंप्यूटर लैपटॉप किसी भी तरीके के इलेक्ट्रॉनिक चीज सुरक्षित नहीं रहते हैं क्योंकि अगर हम एंटीवायरस अपने सिस्टम में नहीं डालेंगे तो कोई भी वायरस हमारे सिस्टम में अटैक कर सकता है इसलिए एंटीवायरस हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण रखता है यह जानकारी हिंदी में हम आपको दे रहे हैं एंटीवायरस के विषय में आप आगे बढ़े आगे आपको और भी जानकारी मिलेगी ।

हमारे भारत देश में कितनी जनसंख्या है उतनी मोबाइल है कंप्यूटर है लैपटॉप हैं और विभिन्न विभिन्न  तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस हैं और आने वाले भविष्य में और भी तरह-तरह के डिवाइस बनाए जा सकते हैं और जितने सारे डिवाइस हैं हमारे वर्तमान समय में कंप्यूटर लैपटॉप इत्यादि उतनी ज्यादा हमारे लिए खतरा मंडराता है मोबाइल से डाटा लीक होने का और कंप्यूटर लैपटॉप से डाटा लीक होने का इन सब चीजों को सुरक्षित रखने के लिए एकमात्र जरिया है एंटीवायरस लेकिन हम कैसे जान सकते हैं कि एंटीवायरस कैसे हम चुने और कौन से कंपनी का चुने जो हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण होगा ।

भारत में बहुत सारे ऐसे इंटरव्यू लोग हैं जो नए-नए एंटीवायरस बना रहे हैं और हमारे बीच उसको ला रहे हैं हमें उन सारे नए एंटीवायरस को उपयोग में लाना चाहिए या नहीं लाना चाहिए इस विषय पर भी चर्चा करने वाले हैं देखिए हमारे बीच जो नए कंपनियां आ रही हैं नए नए सॉफ्टवेयर कंपनियां जो एंटीवायरस बना रही हैं उन सारी एंटीवायरस कंपनियों के बारे में हमें गूगल पर रिव्यू मिल जाता है कि वह कब शुरू हुई थी और कब से चलाई जा रही है अर्थात पब्लिक में कितना ज्यादा उस चीज पर विश्वास किया जा रहा है उनके एंटीवायरस पर कि हमारे लिए सुरक्षित है यह चीज हमें देखकर ध्यान में रखते हुए काम करना होगा ।

कुछ कंपनियों के नाम बता रहा हूं जो हमारे देश के हैं एंटीवायरस कंपनियां  निम्न प्रकार से हैं -  

1.Bitdefender Antivirus Plus


2. Norton Antivirus Plus


3. Avira Antivirus Pro
4. F-Secure Antivirus SAFE
5. Kaspersky Antivirus
6. Trend Micro Antivirus+ Security
7. Webroot Secure Anywhere Anti Virus

8. ESET NOD32 Antivirus
9. Avast Antivirus Software

10. Comodo Windows Antivirus
यह सारी एंटीवायरस कंपनियां हमारे भारत देश की हैं  धीरे-धीरे हमारा भारत देश खुद में आत्मनिर्भर बन रहा है क्योंकि सॉफ्टवेयर के मामले में हमारा भारत देश बहुत पीछे था कुछ सॉफ्टवेयर कंपनियां जो एंटीवायरस बनाती हैं वह हमारे भारत देश में आकर के यहां पर बिजनेस शुरू की है और कुछ यह जो नाम है हमारे एंटीवायरस कंपनियों के वह एंटीवायरस बाहर देशों के थे जो इंडिया में आने के बाद इंडिया में अपना बिजनेस जमाए बैठे हैं इसलिए बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं भारत में जिन्होंने अपना खुद का स्टार्ट किया है और अपना एंटीवायरस बनाया है हमें कौन सा एंटीवायरस उपयोग में लाना चाहिए यह हमें लोगों के राय में नहीं कभी जाना चाहिए ना ही गूगल पर देख करके क्योंकि गूगल पर ऐड दिखाया जाता है एंटीवायरस का लेकिन हमें सबसे पुराना एंटीवायरस क्यों खेल और अवास्ट माना जाता है जिसे हम उपयोग में ला सकते हैं और इंडिया की बहुत सारी ऐसी कंपनी है जो अभी स्टार्ट हुई है उन सब को ध्यान में रखते हुए हमें उपयोग में एंटीवायरस लाना चाहिए धन्यवाद |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Advertising

Below Post Advertising

Advertising

World Fresh Updates