क्या ऐसा कमाल करूं कि तुम्हें मेरे पास आने के लिए मजबूर कर दे ।kya aisa kamaal karoon ki tumhen mere paas aane ke lie majaboor kar de .
नाराजगी तुम्हारी अच्छी लगती है मुझे ।
क्योंकि हर कोई नाराज नहीं होता । ।
नफरत कैसे करूं खुद से मैं ।
तुम इतनी प्यारी हो पर नाराज हो । ।
मेरे होठों की मुस्कुराहट तुम्हारी नाराजगी को दूर कर दे ।
क्या ऐसा कमाल करूं कि तुम्हें मेरे पास आने के लिए मजबूर कर दे । ।
सांसे नाराज नहीं होती तुमसे कभी वरना क्या होता ।
तुम यूं बैठे हो दूर मुझसे क्या अच्छा लगता है मुझे । ।
समझ रही हो ना कि मैं तुमसे नाराज नहीं हूं ।
मेरी बात मानो और नाराजगी दूर करो ना पूर्णविराम मेरा
मुझे मोहब्बत खुद से ज्यादा है तुमसे ।
यह नाराजगी अब छोड़ भी दो तुम । ।
आशिकी मजबूर नहीं करती मोहब्बत में ।
तुम चाह कर देखो मुझे दिल से नाराजगी खुद-ब-खुद दूर हो जाएगी ।
चाहत पल पल में बढ़ती है तुम्हारे लिए ।
यह खुशी तुम्हारे चेहरे से झलकती है मेरे चेहरे में । ।
अब तो नाराजगी छोड़ो कुछ कह दो अपने लबों से ।
मेरी मोहब्बत हो तुम राजी हो जाओ जिंदगी जीने के लिए साथ मेरे । ।
अकेले तन्हाइयों में कटता नहीं है दिल मेरा ।
तन्हाइयों से कैसे दूर करूं खुद को जी लगता नहीं है तुम्हारे बिना । ।
बातों बातों में नाराज हो जाना कहां से मनाऊं तुम्हें ।
कैसे दूर करूं तुम्हारी नाराजगी । ।
जिंदगी इस मोड़ पर चल पड़ी है कि तुम्हें साथ लेकर ही चलना होगा ।
अकेले तन्हाइयों में अब कटता नहीं है मन मेरा । ।
क्यों देखो मेरे तरफ मुड़कर मेरी निगाहें तुम्हें पुकारती है ।
तुम नाराज कब तक रहोगे मुझसे यूं मेरा दिल तुम्हें हर वक्त पुकारता है । ।
कि मोहब्बत की हद तक मैंने मोहब्बत की है तुमसे ।
तुम भी मोहब्बत करो ना मुझसे ।
अजीब है ना मैं तुम्हें मनाने में बैठा हूं और तुम नाराज बैठी हो ।
चलो कोई बात नहीं हम मिलेंगे किसी मोड़ पर फिर नाराजगी दूर होगी तुम्हारी हमारी मोहब्बत की । ।
नींद लगती है लग जाने दो पर आंखें खुली रहती है ।
तुम्हें कैसे बताऊं कि तुम मेरे लिए किस कदर जुस्तजू रखती हो पूर्वी रामपुरा
मैं एक बात को बार-बार नहीं कहता पर तुम नाराज होती हो ।
तो तुम्हारी नाराजगी दिल से जाती नहीं है । ।
आंखों में पहचान करा दो मेरी ।
लबों पर मुस्कुराहट आ जाएगी हमारी । ।
सोचा करते हैं ना देखे तुम्हारी नाराजगी दूर हो जाएगी ।
पर पता कैसे चलेगा कि तुम्हारी नाराजगी दूर हो गई बिना मुझे देखे ।