नाराज ना हो मेरे हमनवा मेरे नैन छलक जाएंगे ।naaraaj na ho mere hamanava mere nain chaal chalenge .
नाराज ना हो मेरे हमनवा मेरे नैन छलक जाएंगे ।
तुम अगर रुसवा किए तो मेरे सपने बिखर जाएंगे । ।
तेरे होठों के तसव्वुर में मेरे दिल के फूल खिलते हैं ।
तेरी उल्फत की हरकत से मेरे उम्मीदों के चिराग जलते हैं । ।
तुम अगर संगदिल हुए तो मुझे कौन मनाएंगे ।
तुम मुझसे नाराज हुई तो हम किधर जाएंगे । ।
तुमने कसम खाई है उम्र भर साथ निभाने की ।
फिक्र नहीं करनी है सरेआम शाम ढल जाने की । ।
तेरे मेरे प्यार के यह बंधन कभी न टूट जाएंगे ।
हम तुम्हें छोड़कर किधर को जाएंगे । ।
भुला दो कल की बातों को मुझे गले से लगा लो ।
खुशबू की तरह मुझे अपनी सांसो में बसा लो । ।
एक बार मुस्कुरा दो खुशियों के गुल खिल जाएंगे ।
यूं ही साथ देते रहना हम दोनों को कुछ पल तो मिल जाएंगे । ।
Don't be angry, my soulmate, my eyes will sparkle. नाराज ना हो मेरे हमनवा मेरे नैन छलक जाएंगे ।
Don't be angry, my soulmate, my eyes will sparkle.
If you humiliate me, my dreams will be shattered. ,
The flowers of my heart bloom at the sight of your lips.
The lamp of my hopes gets lit by your funny act. ,
If you are good-hearted, then who will persuade me?
Where will we go if you get angry with me? ,
You have vowed to be together for the rest of your life.
Don't have to worry about the evening getting over in public. ,
This bond of love between you and me will never break.
Where will we go leaving you? ,
Forget the things of yesterday, hug me.
Take me in your breath like a fragrance. ,
Smile once and flowers of happiness will bloom.
If you keep supporting like this, we both will get some moments. ,
https://voiceofmemories.blogspot.com/
जवाब देंहटाएं