तुम्हारे बगैर सांसे थम सी जाती है ।tumhaare bina, main saans nahin le sakata.
क्या बताऊं ।
कैसे बताऊं । ।
किस कदर बताऊं कि ।
तुम्हारी यादों के सहारे किस कदर जिया करता हूं मैं । ।
इतनी खूबसूरत है तुम्हारी यादें ।
सुबह शाम और यह शाम की तन्हाई । ।
अकेले तन्हा बैठकर ।
तुम्हारी यादों में खो जाना । ।
लगता नहीं है कि ।
अब दिल लगेगा कभी किसी से । ।
जो हकीकत है ।
मैं मानता हूं तुम हो मेरे पास । ।
किस कदर चाहत है ।
मिलो अगर तुम मैं बताऊं खुद से । ।
दिल जलता है मेरा ।
किस कदर मोहब्बत है तुमसे कि दूसरों के साथ देख नहीं सकता कभी । ।
होश रहता नहीं अब ।
मदहोश हो जाता हूं तुम्हारे आंखों के इशारों को समझ कर । ।
सदियों से तलाश में था ।
हमसफर तुम्हें बनाने की चाहत मैं । ।
ना जाने कब से मोहब्बत थी तुमसे ।
पिछले जन्म में तुम्हारा ही था । ।
जी लगता नहीं ।
तुम्हारे बगैर सांसे थम सी जाती है । ।
बता नहीं सकता बेताबी दिल कि ।
तुम्हारी निगाहों से अपनी निगाहों को मिलाने की । ।
इश्क मोहब्बत क्या है ?
तुम मेरी हो तो मौत क्या है ??
अजूबा है ना ।
मेरा तुमसे अचानक इस मोड़ पर मिल जाना । ।
मोहब्बत है ना ।
तुम्हारे दर्द को महसूस करके आंखों से आंसू बह जाना । ।
अपना बना लो ना ।
अब यह सांसे तुम्हारी हो चुकी है । ।
कहता नहीं किसी से ।
जब तुम मुझसे नाराज हो जाती हो अकेला ही बिता लेता हूं सारी दिन और यह बेरहम रातें । ।
छोड़ो भी अब जाने दो ।
छोटी-छोटी बातों से नाराज हुआ करोगी क्या । ।
क्या बताऊं ।
कैसे बताऊं । ।
Without you, I can't breathe.
तुम्हारे बगैर सांसे थम सी जाती है ।
What can I tell you?
How can I tell you? .
How much can I tell you that.
How much do I live with your memories? .
Your memories are so beautiful.
Morning and evening and this evening loneliness. .
Sitting alone alone.
Lost in your memories. .
It doesn't seem like that.
Ab dil lagega kabhi kisi se. .
Which is the reality.
I believe you are with me. .
What appreciation do you want.
Meet me if you I tell myself. .
My heart is burning.
How much love you have that I can never see with others. .
I am not conscious anymore.
I am intoxicated by the gestures of your eyes. .
I was looking for him for centuries.
I want to make you a companion. .
I don't know when I was in love with you.
It was yours in the previous life. .
I don't feel like it.
Without you, I can't breathe. .
I can't tell you the desperation of the heart.
To meet your gaze with my gaze. .
What is Ishq Mohabbat?
What is death if you are mine??
It's a wonder.
My suddenly meeting you at this juncture. .
Mohabbat hai na.
Tears flowing from my eyes feeling your pain. .
Make it your own.
Now this breath is yours. .
He doesn't tell anyone.
When you get angry with me I spend all day and these merciless nights alone. .
Leave it alone now.
Would you be angry with little things? .
What can I tell you?
How can I tell you? .