एक मेरे सिवा सब जरूरी हैं उसके लिए।
![]() |
एक मेरे सिवा सब जरूरी हैं उसके लिए। |
एक मेरे सिवा सब जरूर हैं
उसके लिए ...
सिर्फ बात मुझ से नहीं होती हैं
बाकी सब जरूरी हैं
उसके लिए ..
बात कुछ नहीं हैं बात ना होने की..
बस बात इतनी सी हैं
मेरे बात करने से नाराज हैं ..
जी रहे हैं किस्तों में ज़िन्दगी लोग यहाँ पर ..
हम उसके होने को तैयार बैठे हैं
बात इतनी सी हैं ..
नजर मिली उस से
उस से कर के प्यार बैठे हैं ..
ख़ुश हैं
खुशियाँ लुटा रही हैं ..
बात मुझ तक आई तो
बेवज़ह नफरत सी दिखा रही हैं ..
सालो बीत गए मोहब्बत में
आज साल नहीं दिन नहीं..
नज़रिया बदल गया हैं
कॉल करू चाहे msg करू
फिर क्या जवाब पाने को..
कॉल करू फिर msg करू
खुश हैं तो खुश रहो पर
एक वक्त था..
सारी खुशियाँ आप से हैं कहती थी
पता नहीं सच था या झूठ था..
बस एक बात कहा था उस से..
उम्मीद नहीं खुछ पाने की तुझ से
पर कुछ बात ना छुपाना मुझ से..
इतना भी ना हो सका उस से
खुद को लुटा दू अगर
उसके मुहब्बत में..
फिर भी नफरत होंगी मुझ से
क्यूकी मेरे सिवा सब पसंद है उसे..