उम्र भर वह तितलियां पकड़ते रहे । Umr bhar vah titaliyaan pakadate reha.
रात भर दर्द मुझको जगाता रहा ।
देकर थपकी मैं उसको सुलाता रहा । ।
उम्र भर तितलियां पकड़ते रहे ।
हाथ की तितलियां में उड़ाता रहा । ।
मुझको देखो समुंदर को क्या देखना ।
मैं तो आंखों में दरिया छुपाता रहा । ।
वक्त मुझ पर पहाड़ों से टूटा मगर ।
मैं तो उंगलियों पर गोवर्धन उठाता रहा । ।
हमने जिसको मसालों की तालीम दी ।
मेरे सपनों को माचिस दिखाता है । ।
जख्म देकर मुझे वह नजर झुक गई ।
मैं वही जख्म उनसे छुपाता रहा । ।
जिसको बख्शी इबादत की बारीकियां ।
पूजकर मुझको पत्थर बनाता रहा । ।
हम पर हैं चढ़ी मोम की जिंदगी ।
मैं पिघल कर घरौंदा बनाता रहा । ।
रात भर दर्द मुझको जगाता रहा ।
देकर थपकी मैं उसको सुलाता रहा । ।
- बहुत सारे ऐसे लाइन होते हैं जो हम सब को मानसिक रूप से सहमति दिलाते हैं कि हमारे बीते हुए समय के कुछ पल हैं जो कुछ पन्नों में कैद कर दिए गए हैं पढ़ने के बाद ऐसा महसूस होता है लेकिन बहुत सारे ऐसे शब्द होते हैं जो समझ में नहीं आते हैं कि इसको इस स्थान पर क्यों उपयोग में लाया गया है और इसका क्या मतलब बनता है अगर इस तरीके से आपको अगर कोई स्थापित लगे तो आप हमें कमेंट करें हम आपको बताएंगे कि उस शब्द का उस जगह पर क्या मतलब है ठीक है ताकि आप अच्छे तरीके से गजल को समझ सकते हैं आपकी से गजल कह सकते हैं एक छोटी कविता का सकते हैं लेकिन मैंने इसे एक ग़ज़ल के रूप में लिखा है धन्यवाद
He kept catching butterflies all his life.
There are many such lines which make us all mentally agree that there are some moments of our past which have been captured in a few pages. I do not know why it has been used at this place and what does it mean, if you find any installation in this way, then you comment us, we will tell you what that word means at that place. So that you can understand Ghazal in a good way, you can say Ghazal to a small poem, but I have written it in the form of a Ghazal, thank you.
SOME TAG