उम्र भर वह तितलियां पकड़ते रहे ।

 उम्र भर वह तितलियां पकड़ते रहे । Umr bhar vah titaliyaan pakadate reha.


रात भर दर्द मुझको जगाता रहा ।

देकर थपकी मैं उसको सुलाता रहा । ।


उम्र भर तितलियां पकड़ते रहे ।

हाथ की तितलियां में उड़ाता रहा । ।



मुझको देखो समुंदर को क्या देखना ।

मैं तो आंखों में दरिया छुपाता रहा । ।



वक्त मुझ पर पहाड़ों से टूटा मगर ।

मैं तो उंगलियों पर गोवर्धन उठाता रहा । ।



हमने जिसको मसालों की तालीम दी ।

मेरे सपनों को माचिस दिखाता है । ।



जख्म देकर मुझे  वह नजर झुक गई ।

मैं वही जख्म  उनसे छुपाता रहा । ।



जिसको बख्शी  इबादत की बारीकियां ।

पूजकर मुझको पत्थर बनाता रहा । ।



हम पर हैं चढ़ी मोम की जिंदगी ।

मैं पिघल कर घरौंदा बनाता रहा । ।



रात भर दर्द मुझको जगाता रहा ।

देकर थपकी मैं उसको सुलाता रहा । ।



  •  बहुत सारे ऐसे लाइन होते हैं जो हम सब को मानसिक रूप से सहमति दिलाते हैं कि हमारे बीते हुए समय के कुछ पल हैं जो कुछ पन्नों में कैद कर दिए गए हैं पढ़ने के बाद ऐसा महसूस होता है लेकिन बहुत सारे ऐसे शब्द होते हैं जो समझ में नहीं आते हैं कि इसको इस स्थान पर क्यों उपयोग में लाया गया है और इसका क्या मतलब बनता है अगर इस तरीके से आपको अगर कोई स्थापित लगे तो आप हमें कमेंट करें हम आपको बताएंगे कि उस शब्द का उस जगह पर क्या मतलब है ठीक है ताकि आप अच्छे तरीके से गजल को समझ सकते हैं आपकी से गजल कह सकते हैं एक छोटी कविता का सकते हैं लेकिन मैंने इसे एक ग़ज़ल के रूप में लिखा है धन्यवाद

He kept catching butterflies all his life.



The pain kept me awake all night.

Giving a pat, I kept putting him to sleep. ,





Kept catching Botnia all his life.

Kept flying in the butterflies of the hand. ,





Look at me what to see the sea.

I kept hiding the river in my eyes. ,




Time broke on me like mountains.

I kept on lifting Govardhan on my fingers. ,





To whom we gave the training of spices.

Matchbox shows my dreams. ,





By wounding me, that eye bowed down.

I kept hiding the same wound from him. ,





To whom the nuances of worship are given.

Worshiping me kept turning me into a stone. ,





The life of wax is on us.

I melted and kept making houses. ,





The pain kept me awake all night.

Giving a pat, I kept putting him to sleep. ,


There are many such lines which make us all mentally agree that there are some moments of our past which have been captured in a few pages. I do not know why it has been used at this place and what does it mean, if you find any installation in this way, then you comment us, we will tell you what that word means at that place. So that you can understand Ghazal in a good way, you can say Ghazal to a small poem, but I have written it in the form of a Ghazal, thank you.

SOME TAG 

#He_kept_catching_butterflies_all_his_life
#उम्र_भर_वह_तितलियां_पकड़ते_रहे


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Advertising

Below Post Advertising

Advertising

World Fresh Updates