जिंदगी मौत की मोहताज नहीं होती।
 मोहब्बत हर किसी की तक तो ताज नहीं होती।।
 जो भी होता है प्यार में वह बात किसी और में नहीं होती।
 जिंदगी मौत की मोहताज नहीं होती।।
 हर आशिक तड़पता है प्यार में..
प्यार भी हर किसी की सरताज नहीं होती।
जिंदगी मौत की मोहताज नहीं होती।।
 तनहाई में अकेलेपन का एहसास नहीं होता।
 लोग कहते हैं अपने हैं पर कोई खास नहीं होता।।
 सच है की पहली मोहब्बत बेवफा नहीं होती।
 जिंदगी मौत की मोहताज नहीं होती।।
 सब कुछ हो जाता है दोबारा प्यार में पर पहली मोहब्बत नहीं होती।
 जिंदगी मौत की मोहताज नहीं होती।
 प्यार में रोककर कटती है सारी रात है..
 पर दिल कभी नाराज नहीं होती...
 जिंदगी मौत की मोहताज नहीं होती।।
 
  .png) 
.png) 
 
