मैं भला हूं या बुरा हूं रहने दो..
एक सांचे में ढाला रहने दो।
मेरे खुशबू को चाहने वाले..
फूल के पास हवा रहने दो।
मुझसे महफ़िल न तेरी बिगड़ेगी..
एक पर्दा में पड़ा रहने दो।
ख्वाब का ठिकाना है कहां..
इसको आंखों में बसा रहने दो।
यह दिया कुछ तो रोशनी देगी..
जल गया है तो चला रहने दो।
मुझ पर एहसान बहुत है तेरे..
मुझको खामोश बना रहने दो।
Nice
जवाब देंहटाएं