सच आपकी नजर से..

सच आपकी नजर से..
 सच हर पल साथ देता है..

 सच में सारा है बदल देती है..

 सच कभी डर नहीं आने देता..

 सच दर्द देता है.. यह सच्चाई है सच की..

 सच जिंदगी बदलता है..

 सच कभी हार नहीं मानने देता खुद में.. और लोगों के बीच..

 सच दुनिया के सारे चीजों से रूबरू करवाता है..

 सर जिंदगी को बढ़ावा देता है..

 सच्चाई एक दूसरे के बीच एक मजबूत दीवार की भांति होती है...

 जो सच्चाई पर होता है वह कभी नहीं डरता...

 यह सच की कुछ कहानी जो आपके दिल में चलती रहती है..

 मैं मानता हूं मेरा सोचना सत्य है आपका पढ़ना सकते हैं..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Advertising

Below Post Advertising

Advertising

World Fresh Updates