मेरे सनम तुझको ढूंढा हजारों में।
मेरे सनम तुझको ढूंढा हजारों में। तुम आए तो रोनक आ गई बहारों में।।
मैं तुझे देखूं तुम मुझे देखो और ना देखे कोई।
दिल पर शामिल हुआ नजरों में नजरों में।।
मेरा दिल जलता है जब कोई तुझे देखता है।
खुद को संभाले चलता दीवानों के गलियारों में।।
खुशबू सी बिखर जाती है जिस राह में तुम गुजरते हो।
तेरे जैसा रंग ना देखा चांद सितारों में।।