तेरी आंखों में देखा तो तुझ पर प्यार आ गया..
तेरी आंखों में देखा तो तुझ पर प्यार आ गया। जब तुमने अपना कहा तो दिल को करार आ गया।।
मिला है प्यार कहां किस्मत वालों को।
तेरे आने से जिंदगी में गुलजार आ गया।।
मेरे हमदम तुझसे बढ़कर यहां कोई नहीं।
तुम आए तो जैसे जमीन पर चांद आ गया।।
आंखों में मुझे बसाकर नजरों से गिराना देना।
सॉरी रस्मों को तोड़कर मैं दिलदार आ गया।।
तेरी आंखों में देखा तो तुझ पर प्यार आ गया..