इस जहां में सनम तुमसे ना कोई प्यारा है।
तुम साथ हो तो मुझे हर सितम गवारा है।।
जिंदगी के बियाबान में तुम तो मेरे रह- बर हो।
मैं बहता दरिया हूं तू मेरा किनारा है।।
खुदा बना कर तुझे सांझ सवेरे पूछता हूं।
तुमसे मिलती है रोशनी तुमने दिया सहारा है।।
तुमसे जुदा होकर दम भर भी जिया नहीं जाता।
तेरे बिना मैं कुछ भी नहीं, मेरा सब कुछ तुम्हारा सहारा है।