दूर न जाओ मुझसे..
तेरा साथ चाहता हूं।
तनहा ना छोड़ो मुझको..
तेरा साथ चाहता हूं।
सुबह की पहली किरण हो..
तुमसे जग में उजाला है।
तकदीर बना दो मेरी..
तेरा साथ चाहता हूं।
मैं तो दिल जला हूं..
मुझे तेरी रहमत की जरूरत है।
आंखों में बसा लो मुझको..
तेरा साथ चाहता हूं।
जान से बढ़कर चाहता हूं..
जुदा हुआ तो मर जाऊंगा।
अपना तड़पाओगे मुझको..
तेरा साथ चाहता हूं।