तुम याद ना हो तो सनम अच्छा है।
ख्यालों में आकर दिल को ना जलाओ तो अच्छा है।।
तुम्हें भूल जाने की मैंने कोशिश की है।
सरेआम दिल ना दुखाओ तो अच्छा है।।
यह ना समझो कि तेरे बिना जिंदगी बसर ना होगी।
किसी रहगुजर पर फिर ना मिलो तो अच्छा है।।
माना कि तुमसे जिंदगी को मकसद मिल जाता।
तुमने राहों में छोड़ दिया तो बहुत अच्छा है।।
तुम याद ना हो तो सनम अच्छा है।
जिंदगी में आकर चली गई बहुत अच्छा है।।