सितारों से आगे तेरे साथ चलेंगे हम।
तेरे लिए जीते हैं तेरे लिए मरेंगे हम।।
जमाने को खोकर तुझे पा लिया है।
तेरी वफा को हमने आजमा लिया है।।
तुमसे जुदा होकर अब ना जी सकेंगे हम।
तेरे लिए जीते हैं तेरे लिए मरेंगे हम।।
तुम ना होती तो यह जिंदगी अधूरी होती।
जन्मों की एक ख्वाहिश कभी न पूरी होती।।
खुदा करे कि तेरी ही बाहों में निकले दम।
तेरे लिए जीते हैं तेरे लिए मरेंगे हम।।
अपनी खुशी देख कर तेरा दर्द सारा ले लेंगे।
तेरी चाहत में दुनिया का सारा सितम सह लेंगे।।
तेरे हंसने पर हसेंगे तेरे रोने पर रो लेंगे हम।
तेरे लिए जीते हैं तेरे लिए मरेंगे हम।।