हम ने दस्तूर निभाया तुमने दिल तोड़ दिया..
हम ने दस्तूर निभाया तुमने दिल तोड़ दिया। कुर्बत के आते ही सनम तुमने तन्हा छोड़ दिया।।
उल्फत के पहले कदम पर अरमान निकल गए।
मौसम के साथ ही सनम तुम भी बदल गए।।
बेगानों की तरह तुमने भी मुंह तोड़ दिया।
तुझको दिया दिल तुझ पर ही जान निसार किया।
दुनिया को भुला हमने सिर्फ तुमको प्यार किया।।
शुक्रिया सनम तुमने गमों से रिश्ता जोड़ दिया।
अब तेरे बिना भी हम जी लेंगे।
तेरी जफा का शिकवा ना करेंगे।
तुम याद ना आना हमने तुम्हें बुलाना छोड़ दिया।
हम ने दस्तूर निभाया तुमने दिल तोड़ दिया।.