आजा दिल है बेकरार तेरे प्यार में।
कहीं और रैना बीत जाए तेरे इंतजार में।।
यहां न कोई अपना सिवा तुम्हारे।
जिंदा हूं तब तक प्रिय तेरे ही सहारे।।
जल रहा है दिल मेरा वादे बहार में।
बहुत तरसा हूं अब और मत तरसाओ।
तेरे बिना जीना है मुश्किल एतबार करो।।
आ जाओ अब आकर मुझसे प्यार करो।
फूलों में रंग भरे मौसम बहार में।
नजर मिली तेरी मेरी प्यार हो गए एक बार में।।
दिल ने जो चाहा वह तकदीर को गवारा ना हुआ।
क्या करूं मेरा जीवन किसी को प्यार आना हुआ।।
तुम ना आए तो डूब जाएगी कश्ती में धार में।
आजा दिल है बेकरार तेरे प्यार में।।