मोहब्बत के लिए ।


मैं हूं

 यह शाम है

 यह सुहानी हवाएं

 और यह तुम्हारी यादें भी..

 और क्या चाहिए तुम्हारी यादों को मोहब्बत के लिए...❤


तुम्हारे दो लफ्ज़..

 मस्तानी आंखें,

 शरारती हरकतें,

 और क्या चाहिए तुम्हारी यादों से मोहब्बत के लिए...💞


तुम्हारा गुनगुनाना..

 आंखों को मीच  कर शर्माना,

 धीमी हवाओं में जुल्फों को लहराना,

 और क्या चाहिए तुम्हारी यादों से मोहब्बत के लिए...❤


तुम्हारी नादानियां..

 बचकानी शैतानियां,

 हरकतें मनमानियां,

 और क्या चाहिए तुम्हारी यादों से मोहब्बत के लिए..💞


 तुम्हारी हाथों की मेहंदी..

 जुल्फों का इतराना,

 खामोश नजरों का झुक जाना,

 और क्या चाहिए तुम्हारी यादों से मोहब्बत के लिए...❤


यह बादल..

 बारिश की बूंदे,

 ठंडी हवाएं,

 और क्या चाहिए हम दोनों को एक दूसरे से लिपट जाने के लिए...🦋


Voice of memories

 

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Advertising

Below Post Advertising

Advertising

World Fresh Updates