क्योंकि आप मर्द है |
0
मई 27, 2021
आपको सब कुछ बर्दाश्त करने की क्षमता होनी चाहिएक्योंकि आप मर्द हैकोई आप को नजरअंदाज करें यह भी आपको बर्दाश्त करनी चाहिए..क्योंकि आप मर्द हैबात यहां पर खत्म नहीं होती आगे सुनिए..आपसे कोई झूठ बोले चाहे बदतमीजी से बात करें जो बात आपको पसंद ना हो वह बात बार-बार करें सब कुछ आपको बर्दाश्त करना हैक्योंकि आप एक मर्द हैं कोई आपसे बातें छुपा है कोई आपकी बातों को फोन कॉल को मैसेज को देख कर अनदेखा करेंसब कुछ आपको बर्दाश्त करना है क्योंकि आप एक मर्द हैंजिनसे आपको मोहब्बत है खुद से ज्यादा अपनी जिंदगी से ज्यादा अपनी इज्जत से ज्यादा आपके पैसों से ज्यादा उस इंसान के पास आपके लिए समय नहीं है फिर भी आप उसे कुछ ना कह सकते हो क्योंकि आप एक मर्द हो आप चाह कर भी कुछ नहीं कर सकते हो ना कुछ बोल सकते हो अगर आप कुछ बोलते हो तो आप रिश्ते को खराब करना चाहते हो रिश्ते को बर्बाद करना चाहते हो जिंदगी भर अगर यह सब बर्दाश्त करने की क्षमता है तो आप मर्द होएक बात और है अगर आप नहीं होते तो कहानी किसी की शुरू नहीं होती ना कोई मां बनती ना कोई बहन बनती ना कोई पत्नी बनती यह सब कुछ समझने के बाद ही आप को खामोश रहना है और अपने परिवार को और अपने रिश्ते को संभाल कर आगे बढ़ाते जाना है क्योंकि आप एक मर्द हैं
Tags