तुम से रोशन है मेरे दिल की दुनिया।
तुम नहीं तो मेरी जान कुछ भी नहीं।।
देखा प्यार ही प्यार तेरी निगाहों में।
दीया जलाए रखना अंधेरी राहों में।।
तुम से रोशन है मेरे दिल की दुनिया।
तुम ना रूठ जाना अब कोई भूल हो जाए।
तुम मेरा साथ निभाना जब कोई मुश्किल आ जाए।।
तुम से रोशन है मेरे दिल की दुनिया।
मैं बहता तिनका था, किनारा मिल गया।
मुझे जिसकी जरूरत थी वह सहारा मिल गया।।
तुमसे रोशन है मेरे दिल की दुनिया।