टूटे दिल से क्या दुआ दूं किसी को.
 जहां तक देखो बंजर नजर आता है..
 हर दिल प्यासा है प्यार का यहां पर.
 दिल टूट जाने के बाद भी एक  आखिरी उम्मीद नजर आता है..
 कैसे रहेंगे आशिक आशिकी के बिना.
 हर कोई यहां खुद को सुल्तान ए इश्क समझता है..
 तारों को देखकर सपने सजाते हैं मोहब्बत में.
 हर कोई वीरान नजर आता है..
 
  .png) 
.png) 
 
