रातों को जागने वाले में शामिल हम भी हैं.
 क्यों मोहब्बत हर किसी से होती नहीं हर किसी को।।
 हर कोई तड़प जाता है.
 सीने ही सीने में।।
 मोहब्बत तो अलग है जिंदगी से.
 क्योंकि मौत से डर नहीं लगता मोहब्बत होने पर।।
 आंखों में आंसू लिए फिरते हैं आशिक.
 दो पल की मुस्कुराहट के लिए।।
 हमने देखा है करीब से उसको.
 जिसे  मोहब्बत कहते हो आप।।
 क्योंकि रातों को जागने वाले में शामिल हम भी हैं।।
00
 
  .png) 
.png) 
 
