♥अकेले तन्हा.
खुद को कई बार पाया है।।
♥जब भी तुम्हारी यादों ने मुझे.
बताने की कोशिश की है।।
♥मैं तुम्हारे बगैर नहीं रह सकता.
खुद को कई बार अकेला पाया है।।
♥साथ सफर में चलेंगे.
कहने वाले बहुत होते हैं।।
♥चलने वाले हमसफर.
कभी बोला नहीं करते।।
♥यू कई बार खुद को अकेला पाया.
तुम्हारी यादों ने मुझे।।
♥खुद में जीना सिखा दिया।।