मेरी याद आएगी तुझे मेरे जाने के बाद।
मेरी वफा रुलाएगी तुझे चोट खाने के बाद।
तेरे प्यार की चाह में मैंने खुद को मिटा दिया।
लेकिन मुस्कुराने से पहले तुमने मुझको रुला दिया।
किसको सुनाऊं दर्द अपना लूट जाने के बाद।
मेरी याद आएगी तुझे मेरे जाने के बाद।
अभी जलती समा हो तुम परवाने कम ना होंगे।
अभी अदा है तेरी कातिल दीवाने जान देंगे।
आवाज देना मुझको सबाब ढल जाने के बाद।
मेरी याद आएगी तुझे मेरे जाने के बाद।
अपने दिल पर तेरी तस्वीर सजाई थी मैंने।
मेरे जज्बात की कद्र ना कि ठुकरा दिया तुमने।
गले से लगा लूंगा तेरे टूट जाने के बाद।
मेरी याद आएगी तुझे मेरे जाने के बाद।