अगर जिंदगी तेरे संग हो | If life is with you.
तेरे संग गुजारे लम्हों को हम भुला ना पाए ।
अपनों ने जब दिल दुखाया तुम बहुत याद आए । ।
हमसे मिले बिना तुम्हें सुकून था कभी तो ऐसा ना हुआ ।
तेरी वफा का जवाब हम तो ढूंढ ना पाए । ।
तेरे हिज्र में कैसे दिन बीते यह मत पूछो सनम ।
तेरी यादों में किस कदर कटे यह दिन हमारे यह मत पूछो सनम । ।
चमन में हजारों रंग बिखरे हमें तो कोई रंग ना भाई ।
अपनों ने जब दिल दुखाया तुम बहुत याद आए । ।
जिंदगी तो ठहर गई है मंजिल नजर नहीं आती ।
तुम्हें पाकर खो दिए हम खोकर फिर ना पाए । ।
तेरे संग गुजारे लम्हों को हम भुला ना पाए ।
अपनों ने जब दिल दुखाया तुम बहुत याद आए । ।
ऐसे ही बहुत सारे दिल को छू लेने वाली गजलें जो समय के साथ में परिवर्तित हो रही हैं और इनके जो भाव है वह भी परिवर्तित हो रहे हैं अभी के समय में गजल की अहमियत क्या है बुजुर्गों से जाकर पता चलेगा जो बड़े-बड़े एक ग़ज़ल के सभाओं में अपनी अहम भूमिका निभाया करते थे लेकिन अब ना ग़ज़ल की सभा होती है उस तादाद में जिस तादाद में पहले होती थी अब लोग एक लाइन के गाने को हजार दफा गा लेते हैं लेकिन यह ग़ज़ल जो है बहुत कम अब गजल की महफिल सजाई जाती है लेकिन इस वेबसाइट पर अगर आपको ऐसी गले मिलती है तो आप यहां पर विजिट करके पढ़ाई कर सकते हैं थैंक यू ।