तेरे नाम से मोहब्बत सीख ली हमने ।

तेरे नाम से मोहब्बत सीख ली हमने । Tere naam se mohabbat seekh lee hamane .

 

हमसफर तुम होते तो आशियां दूर नहीं था ।

शायद बहारों का मौसम किस्मत को मंजूर नहीं था । ।



अपनी खुशी देकर तेरा  सारा दर्द ले लेता ।

तेरी आगोश में अश्क बहा कर पल भर में सो लेता । ।



ख्वाब में भी तुमसे जुदा हो ना मेरा कसूर नहीं था ।

शायद बहारों का मौसम किस्मत को मंजूर नहीं था । ।



अब भी महकेगा गुलिस्ता सावन बरसेगा ।

तेरे हिज्र में बेकरार मन जन्मो तक तरसेगा । ।



जाओ सनम तेरी वफा पर मुझे भी कम गुरुर नहीं था ।

शायद बहारों का मौसम किस्मत को मंजूर नहीं था । ।



गुजरे जमाने को याद कर के आंसू तुम ना बहाना ।

आशिकी में हर किसी का पुराना होता अफसाना । ।



तेरा भी कसूर नहीं हालात से मैं भी कम मजबूर नहीं था ।

शायद बहारों का मौसम किस्मत को मंजूर नहीं था । ।



तेरे नाम से मोहब्बत सीख ली हमने ।

जब करने चले तो बदल गया फसाना । ।



इस कदर आशिकी है तुमसे  दिल को उदासी मंजूर नहीं था ।

शायद बहारों का मौसम किस्मत को मंजूर नहीं था ।



निगाहों से निगाहों में देखकर बीत जाती थी वह बातें ।

ना जाने कितने बिताई साथ में हम दोनों ने रातें । ।



जिंदगानी थी हम थे तुम थी पर रिश्ता मंजूर ना था ।

शायद बहारों का मौसम किस्मत को मंजूर नहीं था । ।

 


  •  ऐसे ही और दिलचस्प और प्यार भरी गजल पढ़ने के लिए आप बने रहे हमारे साथ हमारे फेसबुक हमारे यूट्यूब और हमारे इस वेबसाइट पर बने रहें नाम याद रखें क्योंकि समय के साथ मोहब्बत की यादें और मोहब्बत को हमेशा ताजगी भरी यादों से जोड़ना एक अलग ही बात होती है धन्यवाद मिलते हैं किसी और अन्य लेख में ।




We have learned love from your name. तेरे नाम से मोहब्बत सीख ली हमने ।

Had you been my companion, the home was not far away.

Perhaps the weather of spring was not acceptable to luck. ,





By giving my happiness, I would have taken all your pain.

I would have slept in a moment after shedding tears in your lap. ,





It was not my fault to be separated from you even in my dreams.

Perhaps the weather of spring was not acceptable to luck. ,





Gulista monsoon will rain even now.

In your hijra, the restless mind will long for births. ,





Go dear, I was also not less proud of your loyalty.

Perhaps the weather of spring was not acceptable to luck. ,





Don't shed tears remembering the past.

Everyone has an old story in love. ,





It is not your fault either, I was also no less helpless due to the circumstances.

 

Perhaps the weather of spring was not acceptable to luck. ,





We have learned love from your name.

When I started doing it, the trap changed. ,





I am in love with you to such an extent that my heart did not accept sadness.

 

Perhaps the weather of spring was not acceptable to luck.





Those things used to pass by looking into the eyes.

Don't know how many nights we both spent together. ,





Life was us, you were there, but the relationship was not acceptable.

 

Perhaps the weather of spring was not acceptable to luck. ,


  • To read more such interesting and loving ghazals, you remained with us on our Facebook, our YouTube and our website. Thank you, see you in another article.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Advertising

Below Post Advertising

Advertising

World Fresh Updates