तेरे बिना दिल पर क्या गुजरी तू क्या जाने । Tere bina dil par kya gujaree too kya jaane .
तेरे बिना दिल पर क्या गुजरी तू क्या जाने ।
जब से बिछड़े कितने शहर सितम तू क्या जाने । ।
मोहब्बत बेइंतेहा आज भी है तुमसे ।
कैसे कट रही है यह घड़ियां तू क्या जाने । ।
आलम सुहाना दर्द भरा कह दो ।
कितने मौसम आंसुओं में गुजरी तू क्या जाने । ।
भीड़ में चलता था आज तनहा भला ।
कितनों अपनों को खोया तू क्या जाने । ।
मेहंदी के पौधे हमने लगाएं ।
तुम्हारे हाथों पर लगा देखकर हम पर क्या बीती तू क्या जाने । ।
मेरे हमदम जीने का सहारा हो तुम ।
तू मेरी किस्मत का सितारा हो तु क्या जाने । ।
तन्हाइयों के आलम में तेरी याद सताती रही ।
सावन के फुहारों ने कितना रुलाया तू क्या जाने । ।
अब जो बिछड़े तो जी नहीं पाऊंगा ।
जुदा होने से पहले मर जाऊंगा तो क्या जाने । ।
मेरी निगाहों में देख कर तू दूर चली गई ।
तुम्हारी निगाहों को कब तलक ढूंढता रहा तू क्या जाने । ।
You don't know what happened in my heart without you.तेरे बिना दिल पर क्या गुजरी तू क्या जाने ।
You don't know what happened in my heart without you.You don't know how many cities have been tormented since we parted. ,I love you endlessly even today.How do you know how these clocks are ticking? ,Say alam suhana dard bhara.Don't know how many seasons passed in tears. ,Used to walk in the crowd, today it is good to be alone.Who knows how many loved ones you have lost. ,We planted henna plants.You don't know what happened to us after seeing it on your hands. ,You are the support of my life.You are my lucky star, what do you know? ,Your memory kept troubling me in times of loneliness.You don't know how much the showers of monsoon made me cry. ,Now those who are separated will not be able to live.Who knows if I will die before we part. ,You went away after looking into my eyes.Don't know how long I kept searching for your eyes. ,