तुम बिन जिया ना जाए आ भी जा हमारे लिए।
 दिल तो दीवाना है तुम्हारा जान भी है तुम्हारे लिए।।
 पलकों में छुपा कर रखेंगे उम्र भर तुम्हें चाहेंगे।
 तुम्हें शायद पता नहीं हम तो बने हैं तुम्हारे लिए।
 तुम बिन जिया ना जाए आ भी जा हमारे लिए।।
 बेकरारी बढ़ाने लगी हम खो गए तुम्हारी आंखों में।
 फैला दो गैसों के बादल बरसा तो प्यार हमारे लिए।
 तुम बिन जिया ना जाए आ भी  जा हमारे लिए।।
 इस जहां में तुमसा प्यारा कोई तो नहीं है।
 प्यारा है दिल हमारा जन्मों से तुम्हारे लिए।।
 तुम बिन जिया ना जाए आ भी जा तुम्हारे लिए।
 
  .png) 
.png) 
 
