छोड़ कर ना जाओ मुझे मेरा दिल घबराया जाए।
तेरे बिना एक पल भी सनम जिया नहीं जाए।।
तुम साथ हो तो यह जिंदगी कितनी सुहानी है।
तेरी मेरी प्रीत जानम सदियों पुरानी है।।
दुआ करो कि यह बंधन कभी ना टूट जाए।
तेरे बिना एक पल भी सनम जिया नहीं जाए।
इन हसीन वादियों में यूं ही मिलते रहो।
हमसफर बनकर यूं ही साथ चलते रहो।
तेरे आने से यहां हर फूल मुस्कुराए।
तेरे बिना एक पल भी सनम जिया नहीं जाए।
यह मेरी खुशनसीबी कि मैंने तुझे पाया है।
अब तो मेरे साथ तेरे प्यार का साया है।
तेरी बाहों के सिवा अब कहां जाया जाए।
तेरे बिना एक पल भी सनम जिया नहीं जाए।