मेरे लिए तो सबसे बढ़कर साजन तेरा प्यार है।
 तुम ना मिले तो जानेमन यह दुनिया बेकार है।।
 तुम से सीखा है मुस्कुराना कभी रुलाना देना।
 तुम तो मेरे साहिल हो तुम पर बेहद ऐतबार है।।
 मुद्दत से प्यारा है दिल, मेरी प्यास बुझा दो।
 दरिया बनकर तेरे सागर में खो जाऊं इस घड़ी का इंतजार है।।
 मुझ पर यकीन हो तो कभी आजमा लेना।
 मेरी आंखों में देखो तेरी चाहत बेशुमार है।।
 
  .png) 
.png) 
 
