याद क्यों आते हो तुम कौन हो हमारे।
क्या हम भी कभी आते हैं ख्वाबों में तुम्हारे।।
देख कर तुमको क्यों खिल जाता है दिल हमारा।
छा जाती है खुशियां भूल जाते हैं गम सारे।
याद क्यों आते हो तुम कौन हो हमारे।।
तुम्हारी प्यारी प्यारी बातें लगती है फूलों जैसी।
मदहोश कर जाते हैं तुम्हारे नैनो के इशारे।
याद क्यों आते हो तुम कौन हो हमारे।।
दूर दूर रहकर हम पे सितम ना करो।
तुम्हारी बातें तुम जानो हम तो हैं सिर्फ तुम्हारे।
याद क्यों आते हो तुम कौन हो हमारे।।
@VOICEOFMEMORIES