इंतजार में हूं तुम्हारे साथ
सात फेरों का।।
यूं मुस्कुरा कर मेरे बगल से निकल जाती हो
हाथों में लेकर रूमाल रेशम का।।
अरे इंतजार में है लड़के मेरे शहर के
जो अपने बाइक का चाबी
तुम्हें देख घूमआते हैं कमाल का।।
कब तक सताओगे ऐसे
जवाब नहीं है तुम्हारे मुस्कुराकर पूछे गए सवाल का।।